
अनूपपुर, जिला अनूपपुर, मध्य प्रदेश
थाना रामनगर पुलिस ने नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए ₹7,31,336 मूल्य की शराब और बोलेरो वाहन जप्त किया है।
पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम एवं एसडीओपी कोतमा श्रीमती आरती शाक्य के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। 05 नवंबर की रात मुखबिर से सूचना मिलने पर रामनगर पुलिस टीम ने स्टेडियम तिराहा, राजनगर के पास नाकाबंदी की। इस दौरान सफेद बोलेरो वाहन (क्रमांक CG 16 B 3956) को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक ने भागने की कोशिश की और वाहन पेड़ से टकरा गया।
वाहन की तलाशी में 16 कार्टनों में विभिन्न ब्रांड की अवैध अंग्रेजी शराब — जैसे 8 PM, Iconic, Royal Stag, McDowell’s, Old Monk, Blenders Pride आदि — बरामद की गई। कुल 150.840 लीटर शराब की कीमत ₹1,31,364 आँकी गई।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शीतला प्रसाद गुप्ता (42) और दीपक कुमार गुप्ता (19), निवासी वार्ड क्रमांक 14 झीमर के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर आगे की जांच जारी है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुमित कौशिक व पुलिस टीम का अहम योगदान रहा।संवाददाता: सुशील कुमार सोनी,
संवाददाता: सुशील कुमार सोनी















