
पोठिया, जिला किशनगंज, बिहार
किशनगंज विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी कमरुल होदा के समर्थन में बुधवार को पोठिया के कर्बला मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने जोशभरा संबोधन दिया। उन्होंने शायराना अंदाज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा।
इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि “दिल्ली में बैठे गुजरात के एक व्यापारी ने रेल, तेल और एयरपोर्ट सब बेच दिए, अब बिहार की जमीन भी अडाणी को सौंपी जा रही है।” उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को बिहार का अगला मुख्यमंत्री चुन लिया है और अगर किशनगंज की जनता कांग्रेस प्रत्याशी कमरुल होदा को जिताती है, तो देश के अगले प्रधानमंत्री राहुल गांधी होंगे।
सभा के दौरान जदयू नेता एवं पूर्व प्रमुख जाकिर हुसैन तथा एमआईएम नेता गुलाम मुक्तदा ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। मंच पर उपस्थित कांग्रेस और राजद नेताओं ने नए साथियों का फूलमालाओं से स्वागत किया।
कर्बला मैदान में जनसभा के दौरान भारी भीड़ उमड़ी और इमरान प्रतापगढ़ी के भाषण पर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
संवाददाता मोहम्मद असीरुल















