
बदायूं, जिला बदायूं, उत्तर प्रदेश
मंडलायुक्त श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह एवं पुलिस उप-महानिरीक्षक (डीआईजी) श्री शैलेश कुमार पाण्डेय ने आगामी सनातन एकता पदयात्रा के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक में अधिकारियों को पदयात्रा की सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, भीड़ प्रबंधन एवं आपातकालीन सेवाओं से जुड़े आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने पदयात्रा के प्रस्तावित रूट का स्थल निरीक्षण भी किया और मार्ग में आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि पदयात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या सुरक्षा में चूक न हो।
मंडलायुक्त ने कहा कि यह यात्रा धार्मिक एवं सामाजिक सौहार्द का प्रतीक है, अतः प्रशासन की जिम्मेदारी है कि इसे शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न कराया जाए। निरीक्षण के दौरान एसपी, एडीएम सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।
संवाददाता: प्रशांत माहेश्वरी















