पाकुड़, जिला पाकुड़, झारखंड
ममता जायसवाल रिपोर्ट
उपायुक्त श्री मनीष कुमार ने आज नगर परिषद, पाकुड़ स्थित सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शौचालय की स्वच्छता, उपयोग की स्थिति तथा रखरखाव की व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सामुदायिक शौचालयों की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए और स्वच्छता मानकों का पूरी तरह पालन हो। उपायुक्त ने कहा कि स्वच्छता मिशन की सफलता आम जनता की भागीदारी पर निर्भर करती है, इसलिए नगर परिषद क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में स्वच्छता व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जाना चाहिए।
उन्होंने नागरिकों से भी अपील की कि वे सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें। निरीक्षण के दौरान नगर परिषद के पदाधिकारी एवं सफाई कर्मी भी उपस्थित रहे। उपायुक्त के इस औचक निरीक्षण से स्वच्छता व्यवस्था को लेकर अधिकारियों में हलचल मच गई है।















