अमड़ापाड़ा (पाकुड़): बीजीआर कोल कंपनी द्वारा ग्रामीण शिक्षा के उत्थान के लिए सराहनीय कदम उठाए जा रहे हैं। कंपनी के जनरल मैनेजर संजय बेसरा की पहल पर अमड़ापाड़ा स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय को गोद लेकर उसके समग्र विकास का कार्य प्रारंभ किया गया है। विद्यालय में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार, शिक्षण सामग्री की उपलब्धता और डिजिटल शिक्षा के साधनों की स्थापना की जा रही है, जिससे ग्रामीण छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ मिल सके।
साथ ही, पाकुड़ के पुराने ब्लॉक क्षेत्र में शिक्षक एवं छात्रों के लिए निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र भी खोले गए हैं। यहां डिजिटल स्किल डेवलपमेंट और रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। इस पहल से ग्रामीण विद्यार्थियों में आधुनिक शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ी है और शिक्षा के स्तर में सुधार देखा जा रहा है।
संजय बेसरा ने कहा, “शिक्षा ही विकास की जड़ है। जब ग्रामीण बच्चे तकनीकी और आधुनिक शिक्षा से जुड़ेंगे, तो वे अपने क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभाएंगे।”
जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग ने भी बीजीआर कोल कंपनी के इस प्रयास की सराहना की है। यह कदम ग्रामीण युवाओं में आत्मनिर्भरता की भावना को मजबूत कर रहा है।
रिपोर्ट – ममता जायसवाल, जागता झारखंड














