
अनिल तिवारी रायगढ़ छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
धौलपुर। जिले के रांग्रेड क्षेत्र में शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब तीन स्थानीय पत्रकारों पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की गई। घटना कलमी गांव के पास हुई, जहाँ पत्रकार अमित पांडे, दिपेश अग्रवाल और विपिन मिश्रा जिंदल कंपनी की पाइप लाइन के पास पड़े अर्ध-अधजले लोहे के सामान की जानकारी जुटाने पहुंचे थे।
मौके पर ही एक व्यक्ति — जिसे स्थानीय लोग उज्जैन कमारी के नाम से जानते हैं — ने तेज रफ्तार वाहन से सीधे पत्रकारों की ओर हमला करने की कोशिश की। हालांकि, पत्रकारों ने समय रहते किनारे हटकर अपनी जान बचा ली। चश्मदीदों के अनुसार, अगर वे कुछ सेकंड भी देर कर देते, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।
घटना की सूचना थाना प्रभारी अमीन (केवड़ा रोड, रांग्रेड) को दे दी गई है। पत्रकारों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला हैं।
पत्रकार अमित पांडे ने कहा,
“अगर हमने सतर्कता नहीं दिखाई होती, तो आज कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी। हम प्रशासन से निष्पक्ष जांच और पत्रकार सुरक्षा की अपेक्षा करते हैं।”















