करौली से नरेश गौतम, ब्यूरो चीफ।
ग्राम बरखेड़ा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बंशी का बाग में शुक्रवार को मेगा पीटीएम एवं सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी लड्डू गोपाल अग्रवाल ने की।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। प्रधानाध्यापक मदन मोहन शर्मा ने सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन एवं उनके देश एकीकरण में योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी और सरदार पटेल के आदर्शों का अनुसरण करने का संकल्प लिया।















