
नवा रायपुर से विशेष प्रतिनिधि।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज नवा रायपुर के सेक्टर-19 में बने नए विधानसभा भवन का लोकार्पण किया। लोकार्पण के बाद प्रधानमंत्री मंच पर पहुंचे और कार्यक्रम में मौजूद विधायकों एवं जनसमूह को संबोधित किया।
लगभग 324 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह भवन 51 एकड़ परिसर में फैला है। यह देश के सबसे आधुनिक विधानसभा भवनों में से एक है, जिसे सभी अत्याधुनिक तकनीकों और सुविधाओं से लैस किया गया है।
नए विधानसभा भवन में पेपरलेस सत्र संचालन की व्यवस्था की गई है, जिससे कार्यवाही डिजिटल माध्यम से संचालित होगी। भवन का डिज़ाइन भारतीय संस्कृति, लोकतंत्र और पर्यावरणीय संतुलन के समन्वय को दर्शाता है।
कार्यक्रम में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।















