हापुड़, उत्तर प्रदेश
संवाददाता: महेन्द्र सिंह, हापुड़ तहसील
हापुड़, 1 नवंबर 2025।
जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ पुलिस और एक इनामी गैंगस्टर के बीच शुक्रवार रात मुठभेड़ हुई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया। मौके से एक अवैध तमंचा, जिंदा एवं खोखा कारतूस तथा एक स्कूटी बरामद की गई।
पुलिस पूछताछ में घायल बदमाश की पहचान अबुजर पुत्र अनीस अहमद, निवासी मोहम्मदपुर रुस्तमपुर, थाना बहादुरगढ़, जनपद हापुड़ के रूप में हुई। अबुजर थाना बहादुरगढ़ का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, जिसके खिलाफ थाना बहादुरगढ़ के मुकदमा संख्या 244/2025 धारा 115(2), 352, 351(2), 351(3), 110 बीएनएस व 3(2)(V) एससी/एसटी एक्ट में वांछित होने पर ₹20,000 का इनाम घोषित था।
पुलिस के अनुसार, आरोपी पर हरियाणा, हापुड़ और बिजनौर जिलों में चोरी और आर्म्स एक्ट के करीब एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। घायल बदमाश को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है और अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।
मामले की पुष्टि करते हुए क्षेत्राधिकारी गढ़मुक्तेश्वर स्तुति सिंह ने बताया कि पुलिस टीम की सतर्कता से एक खतरनाक अपराधी को पकड़ने में सफलता मिली है, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत हुई है।















