अनूपपुर (मध्य प्रदेश)
संवाददाता रिपोर्ट
अनूपपुर, 1 नवंबर 2025।
पुलिस अधीक्षक श्री मोती-उर-रहमान के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा एसडीओपी कोतमा के मार्गदर्शन में थाना रामनगर पुलिस ने लगातार दो दिनों में अवैध गतिविधियों के खिलाफ प्रभावी अभियान चलाया है।
🔹 स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी:
थाना रामनगर पुलिस ने लंबित मामलों में तीन स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया है —
1️⃣ कैमल उर्फ बट्टू चौधरी (प्रकरण 598/23 धारा 294, 323, 506 भादवि)
2️⃣ मनोज विश्वकर्मा (प्रकरण 33/20 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि एवं एससी-एसटी एक्ट)
3️⃣ पुष्पा कुशवाहा (प्रकरण 01/25 धारा 138 एन.आई. एक्ट – चेक बाउंस)
🔹 अवैध शराब बिक्री पर कार्रवाई:
30 अक्टूबर को फुलवारी टोला क्षेत्र में दो स्थानों पर दबिश देकर नहरू नट एवं संजू पाव को गिरफ्तार किया गया।
दोनों के कब्जे से कुल 7.20 लीटर देशी व अंग्रेजी शराब (कुल मूल्य ₹2,650) बरामद की गई। दोनों ही मामलों में अपराध क्रमांक 293/25 एवं 294/25 धारा 34(ए) आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
🔹 टीम की भूमिका:
यह कार्रवाई थाना प्रभारी सुमित कौशिक के नेतृत्व में की गई, जिसमें प्रधान आरक्षक अमित पटेल, सनत द्विवेदी, हरीश डहेरिया, अनुराग भार्गव, अनुराग सिंह सहित पूरी पुलिस टीम का योगदान सराहनीय रहा।
थाना रामनगर पुलिस की इस तत्परता ने क्षेत्र में कानून-व्यवस्था के प्रति जनता का विश्वास और मजबूत किया है।















