• Home
  • Bharat Nation Live
  • थाना रामनगर पुलिस की सतत कार्रवाई — अवैध गतिविधियों पर विगत दो दिनों में प्रभावी कार्यवाही
Image

थाना रामनगर पुलिस की सतत कार्रवाई — अवैध गतिविधियों पर विगत दो दिनों में प्रभावी कार्यवाही

अनूपपुर (मध्य प्रदेश)
संवाददाता रिपोर्ट

अनूपपुर, 1 नवंबर 2025।
पुलिस अधीक्षक श्री मोती-उर-रहमान के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा एसडीओपी कोतमा के मार्गदर्शन में थाना रामनगर पुलिस ने लगातार दो दिनों में अवैध गतिविधियों के खिलाफ प्रभावी अभियान चलाया है।

🔹 स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी:
थाना रामनगर पुलिस ने लंबित मामलों में तीन स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया है —
1️⃣ कैमल उर्फ बट्टू चौधरी (प्रकरण 598/23 धारा 294, 323, 506 भादवि)
2️⃣ मनोज विश्वकर्मा (प्रकरण 33/20 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि एवं एससी-एसटी एक्ट)
3️⃣ पुष्पा कुशवाहा (प्रकरण 01/25 धारा 138 एन.आई. एक्ट – चेक बाउंस)

🔹 अवैध शराब बिक्री पर कार्रवाई:
30 अक्टूबर को फुलवारी टोला क्षेत्र में दो स्थानों पर दबिश देकर नहरू नट एवं संजू पाव को गिरफ्तार किया गया।
दोनों के कब्जे से कुल 7.20 लीटर देशी व अंग्रेजी शराब (कुल मूल्य ₹2,650) बरामद की गई। दोनों ही मामलों में अपराध क्रमांक 293/25 एवं 294/25 धारा 34(ए) आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

🔹 टीम की भूमिका:
यह कार्रवाई थाना प्रभारी सुमित कौशिक के नेतृत्व में की गई, जिसमें प्रधान आरक्षक अमित पटेल, सनत द्विवेदी, हरीश डहेरिया, अनुराग भार्गव, अनुराग सिंह सहित पूरी पुलिस टीम का योगदान सराहनीय रहा।

थाना रामनगर पुलिस की इस तत्परता ने क्षेत्र में कानून-व्यवस्था के प्रति जनता का विश्वास और मजबूत किया है।

Releated Posts

प्रतिमा बागरी का ग्राम पथरहटा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

मैहर मध्य प्रदेश रैगांव विधायक और मध्य प्रदेश शासन की मंत्री आदरणीया प्रतिमा बागरी जी का सतना से…

ByByBharat NationNov 8, 2025

मैनपुरी में संजय कुमार की दंडवत यात्रा से हुआ भक्ति उत्साह

मैनपुरी उत्तर प्रदेश छिबरामऊ से वृंदावन तक संत प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन हेतु 38 वर्षीय पुजारी संजय कुमार…

ByByBharat NationNov 8, 2025

बमोरी में मोबाइल कोर्ट ने रास्ते के विवाद का किया समाधान

गुना मध्य प्रदेश तहसील बमोरी अंतर्गत ग्राम पंचायत जोहरी में शासकीय रास्ता सर्वे क्रमांक 197 पर हाट बाजार सीसी…

ByByBharat NationNov 8, 2025

कर्णपुरा महाविद्यालय में संयुक्त राष्ट्र संघ पर एक दिवसीय सेमिनार

बड़कागांव, हजारीबाग कर्णपुरा महाविद्यालय के राजनीति शास्त्र विभाग द्वारा “संयुक्त राष्ट्र संघ की भूमिका एवं प्रासंगिकता” विषय पर…

ByByBharat NationNov 8, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top