
हंडिया, प्रयागराज
संवाददाता: बी. के. यादव 7738270931
हंडिया, प्रयागराज।
हंडिया तहसील के अंतर्गत आने वाले दुलापुर गांव में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिछले कई वर्षों से बंद पड़ा है, जिससे ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। ग्रामीणों के अनुसार, स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण के बाद शुरुआती दो वर्षों तक सेवाएं नियमित रूप से चलीं, लेकिन उसके बाद डॉक्टर और अन्य स्टाफ की अनुपस्थिति में केंद्र पूरी तरह निष्क्रिय हो गया।
इलाज के लिए ग्रामीणों को हंडिया या शहर के अस्पतालों तक जाना पड़ता है। विशेषकर गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को समय पर इलाज न मिलने से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया, परंतु अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
शनिवार को ग्रामीणों ने पैदल मार्च निकालकर विरोध दर्ज कराया और प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर स्वास्थ्य केंद्र को पुनः चालू करने तथा डॉक्टर व स्टाफ की तत्काल तैनाती की मांग की।
ज्ञापन देने वालों में अमित यादव प्रमुख रूप से शामिल रहे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो ग्रामीण बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
मौके पर राजेश कुमार, बृजेश कुमार, रामदेव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।















