
वाराहश्याम मंदिर में अन्नकूट महोत्सव आज, भक्ति और दीपों से जगमगाएगा मंदिर परिसरकार्तिक पूर्णिमा देव दीपावली पर 33 साग-32 व्यंजनों का भोग, शाम को दीपदान व आरती का आयोजनभीनमाल। कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के पावन अवसर पर बुधवार को स्थानीय वाराहश्याम मंदिर में भक्ति और उल्लास से ओतप्रोत अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।मंदिर समिति अध्यक्ष श्याम खेतावत ने बताया कि यह पारंपरिक आयोजन हर वर्ष की तरह इस बार भी पूरे श्रद्धा भाव के साथ मनाया जाएगा।कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः पूजन-अर्चन से होगी। इसके बाद शाम 5 बजे से रात्रि 10:30 बजे तक भगवान वाराहश्याम को 33 साग और 32 प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा। भोग के पश्चात श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया जाएगा।मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी लाइटों और पुष्पों से आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा है।शाम के समय भक्ति संगीत की धुनों के बीच दीपदान कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें सैकड़ों दीप प्रज्वलित कर भगवान वाराहश्याम की आरती की जाएगी।मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि अन्नकूट महोत्सव को लेकर नगर में भक्तों में खासा उत्साह और श्रद्धा का माहौल बना हुआ है।

















