मोदरान आशापुरी माताजी मंदिर पर जोजावरा चौहान सोनी समाज का भव्य सम्मेलन आज
मोदरान स्थित आशापुरी माताजी मंदिर प्रांगण में मंगलवार को जोजावरा चौहान सोनी समाज की ओर से भव्य सामाजिक सम्मेलन, नवचण्डी यज्ञ एवं भजन संध्या का आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ किया जाएगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातःकाल वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ नवचण्डी यज्ञ से होगा। समाज के वरिष्ठजन, महिलाएं एवं युवा वर्ग बड़ी श्रद्धा से इस धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेंगे। दिनभर चलने वाले इस आयोजन के दौरान समाज की एकता, शिक्षा, सामाजिक उत्थान तथा आगामी योजनाओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
सांयकालीन सत्र में भव्य भजन संध्या का आयोजन रखा गया है, जिसमें प्रसिद्ध भजन गायिका सरिता खारवाल अपनी भक्ति-रस से सराबोर प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को भाव-विभोर करेंगी।
कार्यक्रम को लेकर समाज में विशेष उत्साह का माहौल है तथा तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। समाज के युवाओं और महिलाओं की सक्रिय भागीदारी से आयोजन को सफल बनाने की दिशा में व्यापक व्यवस्थाएँ की गई हैं।
समस्त जानकारी दी दिनेश सोनी सांचोर ने

















