(रानीगंज बाजार)

स्थानीय क्षेत्र के विशुनपुरा सुरेमनपुर में स्थित प्रज्ञान विद्यापीठ स्कूल में शनिवार को दीपोत्सव-2025 के उल्लासपूर्ण माहौल में रचनात्मकता का उत्कृष्ट प्रर्दशन किया गया दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में आयोजन इस विशेष कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं ने अपनी कला और कौशल का परिचय देते हुए परिसर को रंगोली कला के एक जीवंत कैनवास में बदल दिया छात्राओं द्वारा बनाई गई रंगोलियों न केवल कलात्मक थी बल्कि उनमें भारतीय संस्कृति,अध्यात्मक और पर्यावरण संरक्षण का गहन संदेश भी निहित था रंगोलियों में पारंपरिक ज्यामिति पैटर्न के साथ-साथ प्रकृति आधरित डिजाइनों का प्रयोग किया गया कई रंगोलियों में फूलों,पौधों और पारंपरिक दीपों को मुख्य रूप से चित्रित किया गया,जो पर्यावरण अनुकूल दिपावली का संदेश दे रहे थे विद्यालय के प्रबंधक चन्द्रमा यादव व प्रिंसिपल ओमशंकर यादव साथ ही विद्यालय के अध्यापक सुनील सर,संजय सर,पवन सर,अशोक सर,कुमारी नेहा,कुमारी सत्या ने इस प्रयास की बहुत सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्राओं की रचनात्मक अभिव्यक्ति को बढ़ावा देते है!















