प्रयागराज, उत्तर प्रदेश
प्रयागराज के यमुनापार जिले में आज दिनांक 06 नवंबर 2025 को भारतीय जनता पार्टी के माननीय जिलाध्यक्ष श्री राजेश शुक्ल ने पूरे देश में चल रहे Special Intensive Revision (SIR) विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की।
इस दौरान उन्होंने जिला यमुनापार अंतर्गत BLA-2 की सत्यापित प्रति विभिन्न विधानसभाओं के निवर्तमान मंडल अध्यक्षों को सौंपी।
➡ विधानसभा 259 मेजा की सूची श्री गोविंद नारायण मिश्रा को,
➡ विधानसभा 260 करछना की सूची श्री प्रदीप पांडेय एवं श्री अजय सिंह को,
➡ विधानसभा 264 बारा की सूची श्री सतीश विश्वकर्मा को,
➡ विधानसभा 265 कोरांव की सूची पूर्व जिला मंत्री भाजपा श्री अनिल मिश्रा को प्रदान की गई।
जिलाध्यक्ष ने निर्देश दिया कि सभी सूची संबंधित उपजिलाधिकारी कार्यालय में समय पर सौंप दी जाए।
इस अवसर पर जिला प्रवासी श्री अमरनाथ यादव भी उपस्थित रहे।
बैठक का उद्देश्य आगामी चुनावी तैयारियों के लिए मतदाता सूची सत्यापन एवं पुनरीक्षण प्रक्रिया को सशक्त बनाना रहा।
संवाददाता: मनीष सुसारी















