मऊआईमा, प्रयागराज
मरखामऊ मऊआईमा की समाजसेवी मुस्कान किन्नर ने क्षेत्र के खिलाड़ियों को 11 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देकर उनका उत्साह बढ़ाया। पुरस्कार पाकर खिलाड़ियों के चेहरे खुशी से चमक उठे। वार्ड नंबर 37 से जनसत्ता दल के टिकट पर जिलापंचायत सदस्य पद की उम्मीदवार मुस्कान किन्नर ने कहा कि खेल को हमेशा खेल भावना के साथ ही खेला जाना चाहिए। उन्होंने खिलाड़ियों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि वह हर जरूरत में उनके साथ खड़ी रहेंगी और यथासंभव मदद करती रहेंगी।
इस अवसर पर खिलाड़ियों के साथ क्षेत्र के कई सम्मानित लोग भी मौजूद रहे। सभी ने मुस्कान किन्नर की उदारता और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने की उनकी सोच की सराहना की। लोगों का कहना था कि ऐसे कदम युवाओं में नई ऊर्जा और प्रेरणा भरते हैं।
संवाददाता रमेश श्रीवास्तव















