• Home
  • Bharat Nation Live
  • हरि लीला ट्रस्ट का ‘सफलता संकल्प उत्सव 2025’ भव्य रूप से संपन्न, मंच से भारत के भविष्य का हुआ सम्मान
Image

हरि लीला ट्रस्ट का ‘सफलता संकल्प उत्सव 2025’ भव्य रूप से संपन्न, मंच से भारत के भविष्य का हुआ सम्मान

इतिहास रच गया “सफलता संकल्प उत्सव 2025” – ज्ञान, प्रेरणा और सम्मान का सबसे बड़ा मंच बना जांजगीर।

“सफलता संकल्प उत्सव 2025” बना ऐतिहासिक – पहली बार 800 से अधिक प्रतिभाओं को एक ही मंच से सम्मानित किया गया

हरि लीला ट्रस्ट का ऐतिहासिक आयोजन – जिले और प्रदेश में पहली बार 800 से ज्यादा विद्यार्थियों, समाजसेवियों और प्रेरक व्यक्तित्वों का हुआ सामूहिक सम्मान।

जिले में पहली बार एक ही मंच से 800 से अधिक प्रतिभाओं का सम्मान – हरि लीला ट्रस्ट का “सफलता संकल्प उत्सव 2025” बना मिसाल

जांजगीर // हरि लीला ट्रस्ट, बनारी (जांजगीर-नैला) द्वारा आयोजित ‘सफलता संकल्प उत्सव 2025’ का भव्य समापन ट्रस्ट के अध्यक्ष लीलाधर सुल्तानिया के मार्गदर्शन में अपार सफलता के साथ हुआ। इस आयोजन में इतिहास रचा गया जिसके तहत् पहली बार 800 से अधिक प्रतिभाओं को एक ही मंच से सम्मानित किया गया। आयोजन में छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों, समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी ने इसे अभूतपूर्व बना दिया। कार्यक्रम के मंच से सभी अतिथियों ने हरि लीला ट्रस्ट की परंपरा, दृष्टिकोण और आयोजन के स्वरूप की जमकर सराहना की। इस अवसर पर कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जांजगीर-चांपा विधायक व्यास कश्यप, विधायक अकलतरा राघवेन्द्र सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष छ.ग. विधानसभा नारायण चंदेल, भाजपा प्रदेश मंत्री हर्षिता पाण्डेय, भाजुमो प्रदेश अध्यक्ष राहुल योगराज टिकरिहा, अंबेश जांगड़े जिलाध्यक्ष भाजपा, गुलाब सिंह चंदेल, नगर पालिका अध्यक्ष जांजगीर रेखा गढ़ेवाल, जिला पंचायत सदस्य गगन जयपुरिया, चांपा नगर पालिका प्रदीप नामदेव, इंजी. रवि पाण्डेय सहित अन्य अतिथि व गणमान्यजन मौजूद रहें।हर पल सिखने की जिज्ञासा होनी चाहिए- लीलाधर सुल्तानिया
हरिलीला ट्रस्ट के अध्यक्ष लीलाधर सुल्तानिया जी के जन्मदिवस 16 अक्टूबर के अवसर पर प्रेरणा सेवा और सम्मान की परंपरा है जिसके तहत जरूरतमंदो के विशेष सहयोग के लिए हर साल विशेष आयोजन कराये जाते है साथ ही युवाओं और छात्रों को भविश्य की नई दिशा प्रदान करने कैरियर मेला और मोटिवेशनल आयोजन भी होते है जिसमें विश्वविख्यात मोटिवेटर और स्पीकर सोनू शर्मा, अवध ओझा, पूर्व आई.ए.एस. ओ.पी. चौधरी, शंकर गोयनका दिल्ली, डॉ. संतोष राय भिलाई शिरकत कर चुकें हैं। इस बार भी इसी तारतम्य में इस बार भी सफलता संकल्प उत्सव 2025 का आयोजन किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न प्रदेषो के विश्वविद्यालय, कालेज और इंस्टीटयूट के विशय विषेशज्ञो ने युवाओं का मार्गदर्षन किया। इस दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष लीलाधर सुल्तानिया ने कहा कि हर व्यक्ति के जीवन में अवसर आता है जो अवसर का सदउपयोग करता है वही सफलता की ऊचाईया छूता है साथ ही कहा कि सीखने की कोई उम्र नही होती है हर पल सीखने की ललक उम्मीदों का जिंदा रखती हैं।

करियर गाइडेंस मेला बना युवाओं का आकर्षण केंद्र

आयोजन के दौरान लगे कैरियर गाइडेंस मेले में छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न प्रांतो के 25 प्रमुख विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और तकनीकी संस्थानों के वाइस चांसलर, प्रोफेसर एवं विभाग प्रमुखों ने सहभागिता की। उन्होंने छात्रों को नए करियर विकल्पों, उच्च शिक्षा और प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की दिशा में मार्गदर्शन दिया और युवाओं को सफलता के लिए प्रेरित किया।

सामान्य ज्ञान महापरीक्षा अभियान के विजेताओं का हुआ सम्मान

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा सामान्य ज्ञान महापरीक्षा अभियान, जिसमें विधानसभा जांजगीर-चांपा क्षेत्र के 106 विद्यालयों के 12500 छात्रों ने भाग लिया। इसमें विद्यालय स्तर से चयनित विजेताओं में से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को मंच पर सम्मानित किया गया। प्रथम स्थानः जय भारत स्कूल, जांजगीर के योगेश राज – ₹21,000 नगद, मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र। द्वितीय स्थानः स्वामी आत्मानंद उ.मा.वि. क्रमांक-1, जांजगीर के उद्धव जायसवाल – ₹11,000 नगद, मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र। तृतीय स्थानः गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल, जांजगीर के पार्थ तिवारी – ₹5,100 नगद, मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र।
इसके अलावा सात सांत्वना पुरस्कार स्वरूप ₹2,100 नगद, मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र दिए गए –
त्रिशिका बजाज (ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल), जय सोनी (स्वामी आत्मानंद उ.मा.वि. चांपा), प्रीतम सिंह विजय (स्वामी आत्मानंद उ.मा.वि. क्र.1 जांजगीर), अविनाश विश्वकर्मा (गोल्डन इरा चांपा), आयुष करी (डीपीएस चांपा), उपेंद्र साहू (जीएलडी पब्लिक स्कूल खैरताल) एवं विशाल कश्यप (शा. उ.मा.वि. महंत)।
00 सीजी बोर्ड के प्रावीण्य सूची मे आई छात्रा खुशी देवांगन को मिला विशेष सम्मान
हरि लीला ट्रस्ट द्वारा प्रतिवर्ष की परंपरा के अनुसार, इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ बोर्ड की कक्षा 12वीं की प्रावीण्य सूची में स्थान पाने वाली बलौदा विकासखंड के शा. हायर. सेकेण्डरी स्कूल पंतोरा की छात्रा खुशी देवांगन को ₹21,000 नगद, मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
00 सफलता संकल्प उत्सव 2025 के मंच से हुए सम्मानित
कवि:- ईश्वरी यादव, विजय राठौर, संतोष कश्यप, सतीष कुमार सिंह, प्रमोद आदित्य, अनुभव तिवारी, दयानंद गोपाल, संतोषी श्रद्धा महंत, उमाकांत टैगोर, योगेश्वर सिंह, अंकित राठौर, समाज सेवी संस्था: – श्री श्री दुर्गा पूजा समिति नैला, कचहरी चौक का राजा, स्नेक रेस्क्यू टीम, विप्लव सेवा संस्थान, वाला मोहल्ला गणेश सेवा समिति / वाला मोहल्ला दुर्गा पूजा समिति, पुरूष सहायता केन्द्र, मारवाड़ी युवा मंच नैला-जांजगीर, जागृति शाखा नैला-जांजगीर, चेम्बर ऑफ कामर्स नैला जांजगीर, भीमा तालाब मॉर्निंग ग्रुप, एक कदम समाज सेवी संस्था, मारवाड़ी युवा मंच चांपा, चेम्बर ऑफ कामर्स चांपा, चांपा सेवा संस्थान, मॉर्निंग वॉक योग समिति चांपा, शबरी माता सेवा संस्थान, वेलविसर फाउंडेशन अकलतरा, नारायण सेवा समिति षिवरीनारायण, व्यापारी सेवा समिति राहौद, मॉ-बाबू जी फाउंडेशन नवागढ़, भूतपूर्व सैनिक संघ, भारत स्काउड गाइड, गौ सेवा समिति, लायंस क्लब जांजगीर, खिलाड़ी – कु. शिक्षा दिनकर, कु. मंदाकनी श्रीवास, शैलेन्द्र कहरा, निहाल पाण्डेय, प्रशांत कहरा, राज्यपालः- रमाकांत पाण्डेय, राजेन्द्र जायसवाल, एम.एल. कौशिक, हरप्रसाद पाटले, घनश्याम प्रसाद देवांगन, जयंती दुबे, सुरेन्द्र कुमार सोनी, बोधीराम साहू, देवकुमार सूर्यवंशी, कृष्ण कुमार कश्यप, नरेन्द्र कुमार लहरे, अर्चना शर्मा, अनुराग तिवारी, राजेश सूर्यवंशी, दिनेश रोहित चतुर्वेदी, कामता प्रसाद सिंह, अमृत लाल साहू, प्रतिक्षा सिंह, जेइई, नीट, सीए, सीएस. इसरो, पीएससी, एस.आई. के चयनित सम्मानित हुए।
00 आयोजन को मिली अभूतपूर्व सफलता।अपने स्वागत उद्बोधन के दौरान ट्रस्ट के सचिव अमर सुल्तानिया ने कहा कि यह आयोजन केवल सम्मान का मंच नहीं, बल्कि समाज में मेहनत, संकल्प और सफलता की चेतना जगाने का प्रयास है। उन्होंने सभी अतिथियों, गुरूजनों, छात्रों, विद्यालय प्रबंधनो, पालकों और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया और आगामी वर्ष में इसे और व्यापक स्वरूप देने का संकल्प दोहराया।इस अवसर पर मंच का संचालन दीपक यादव, हितेश यादव ने किया और आभार प्रदर्शन कार्यक्रम के संयोजक प्रकाश शर्मा ने किया।
इस अवसर पर हरिलीला ट्रस्ट की ओर से मनीश तिवारी, मुकेष भोपालपुरिया, जितेन्द्र खाण्डे, सुनील पाण्डे, साकेत तिवारी, सुधीर झाझड़िया, रामेश्वर पटेल, मणिकांत अग्रवाल, वृन्दावन सिंह (रामलल्ला) विरेन्द्र सिंह, विवेक सिंह, राजेन्द्र साहू, कमल राठौर, अविनाश द्विवेदी, सागर राठौर, रोहित कुलदीप, रवि पाण्डेय, रमेश सोनवानी, धीरज तिवारी, संदीप पाण्डेय, संतोष राठौर, हितेश साहू, डिगेश मनहर, भोजराम साहू, इन्द्र कुमार कश्यप, ईष्वर चन्द्रा, प्रितम दास, समीर माथुर, संदीप माथुर, आयुश सिंह, उमेष राठौर, पुष्पेन्द्र निर्मलकर, पंकज कहरा, अमित यादव, राकेष रूपवानी, रघुनंदन कश्यप, दिनेश राठौर, सुनील कश्यप, गोलू दुबे, छत्रपाल विजय, हरि सोनवानी, संजीता माली, प्रतीमा डाहरे, उमा सोनी, दुलोरिन चौरसिया, संतोशी दुबे, देवानंद गढ़ेवाल, छबि कष्यप, सोनू यादव, अमन यादव, अनिल जाटवर, प्रांशु राठौर, बादल बजाज, पिंकु राठौर, दिपक सिंघानिया, विक्रांत अग्रवाल, पियुष सराफ, अखिल बंसल, आकाश सिंघानिया, निकुंज भोपालपुरिया, संतोष जब्बल, गौतम यादव, विक्रांत बघेल मौजूद रहे।

Releated Posts

रुद्र मैदान में 17 नवंबर को गूंजेगी सूफ़ियाना स्वर साधना

गाडरवारा (नरसिंहपुर) रुद्र मैदान गाडरवारा में 13 से 17 नवंबर तक आयोजित राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह…

ByByBharat NationNov 7, 2025

बदायूं में एसएसपी ने ली परेड की सलामी

बदायूं, उत्तर प्रदेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को पुलिस लाइन बदायूं में…

ByByBharat NationNov 7, 2025

डुप्लीकेट मतदाताओं के सत्यापन को लेकर निर्वाचन आयोग सख्त

हापुड़ राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में डुप्लीकेट मतदाताओं की पहचान…

ByByBharat NationNov 7, 2025

बेवर में झोलाछाप डॉक्टर के उपचार से युवक की मौत

मैनपुरी उत्तर प्रदेश बेवर क्षेत्र के करपिया निवासी 36 वर्षीय प्रदीप उर्फ सोनू की इलाज के दौरान संदिग्ध…

ByByBharat NationNov 7, 2025

वंदे मातरम् के 150 वर्ष पर डोंगरगढ़ स्कूल में विशेष आयोजन

जिला – राजनांदगांव, छत्तीसगढ़ सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोंगरगढ़ में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् की रचना…

ByByBharat NationNov 7, 2025

वंदे मातरम् के 150 वर्ष पर पुलिस लाइन बांदा में कार्यक्रम

बांदा, उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर पुलिस लाइन बांदा में गरिमामय…

ByByBharat NationNov 7, 2025

चलती ट्रेनों में चोरी करने वाला गैंग पकड़ा गया

फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश जीआरपी को बड़ी सफलता हाथ लगी है। चलती ट्रेनों में यात्रियों को निशाना बनाकर चोरी…

ByByBharat NationNov 7, 2025

नव नियुक्त डीवाईएसपी शंकरलाल मसूरिया ने संभाला कार्यभार

जालोर, राजस्थान भीनमाल में नव नियुक्त उप पुलिस अधीक्षक शंकरलाल मसूरिया ने शुक्रवार को औपचारिक रूप से पदभार…

ByByBharat NationNov 7, 2025

मुख्य बाजारों में अतिक्रमण हटाने की मांग तेज

जालोर, राजस्थान शहर के प्रमुख बाजारों में तेजी से बढ़ रहे अतिक्रमण को लेकर व्यापारियों में नाराज़गी बढ़ती…

ByByBharat NationNov 7, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top